जीत की तरफ एक कदम : गोंडा का पहला कोरोना मरीज ठीक हो घर लौटा, तालियों से विदाई

जीत की तरफ एक कदम :- गोंडा का पहला कोरोना मरीज ठीक हो घर लौटा, तालियों से विदाई

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

गोंडा जिले में पाया गया पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज अपनी अवधि पूरी होने और जांच निगेटिव आने के बाद रविवार को घर वापस लौटा। पंडरी कृपाल में बनाए गए कोविड 19 हास्पिटल से चिकित्सकों और कर्मचारियों ने तालियां बजा कर उसे विदा किया। इस मौके पर सीएमओ डा. मधु गैरोला भी मौजूद रहीं। 

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

उन्होंने बताया कि सबसे पहले यही युवक संक्रमित पाया गया था। उन्होंने बताया कि भर्ती किए जाने के दौरान युवक का सभी से बेहद अच्छा बर्ताव रहा। सीएमओ ने बताया कि दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार दोपहर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एम्बुलेंस से घर भेजा गया है। जहां वह अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेगा। बेहद भावुक पलों के बीच ऐसी विदाई से युवक की आंखों में आंसू आ गए। यहां सीएमओ की अगुवाई में विदा हुए युवक के लिए आसपास जुटे लोगों ने तालियां बजा कर उसका उत्साहवर्धन किया।

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
          🙏🙏 धन्यवाद दोस्तों 🙏🙏
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Previous Post Next Post