क्या लाक डाउन 30 जून तक जा सकता है?

लॉकडाउन के अलावा भी बहुत काम है। कोई भी देश हो, इतना लंबा लॉकडाउन होने से उसकी अर्थव्यवस्था छिन्न भिन्न हो जाएगी। ताजा खबरों के मुताबिक भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने की गति या तो धीमी हुई है या स्थिर है। मतलब यह है प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाया गया कदम कारगर है। 21 दिन का लॉकडाउन का समय काफी महत्वपूर्ण है। यदि लोगों ने इसका सही ढंग से पालन किया तो हम देश में कोरोना वायरस पर काफी हद तक काबू पाने में कामयाब होंगे। दूसरी ओर, रिसर्च में पाया यही गया है कि कोरोना वायरस ज्यादा तापमान में जीवित नहीं रह सकता है। हमारे देश में अप्रैल मध्य से गर्मी बढ़ेगी, जो कि कोरोना वायरस के लिए दुश्मन है। मतलब यह कि मौसम भी हम पर मेहरबान होगा। कुल मिलाकर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो हम बहुत तेजी से कोरोना वायरस पर विजय पा लेंगे। ऐसे में जून तक लॉकडाउन की बात करना बेमानी है। कोरोना के खिलाफ पूरा देश पूरी ताकत ले लड़ रहा है। ऐसे में जल्द से जल्द हमारी जीत सुनिश्चित है। बहुत जल्द देश अपनी आर्थिक गतिविधियों को सुचारू करने में सफल होगा। ध्यान देना चाहिए कि चीन ने भी लॉकडाउन से ही कोरोना पर विजय पाई। थोड़ी सी मोहलत मिलते ही उसने लॉकडाउन हटाना शुरू कर दिया है।
Agar aap most important group  se jodna Chahte Hain to niche link par click Karen
 https://chat.whatsapp.com/GlBoqsavp9fKcYh6fQGkgR

Previous Post Next Post